भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की फ्लायर खबर सड़क पर जमा हंै घुटनाभर पानी, मुकदर्शक बना है नगरपरिषद पानी से होकर जगजीवन स्टेडियम, पुलिस लाइन तथा घरों तक आ-जा रहे अफसर व लोग हल्की बारिश होते ही मुख्य सड़क व गली-मुहल्लों में उत्पन्न हो रही जलजमाव की समस्या भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की कई सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिख रहा है। शहर के पुलिस लाइन, जगजीवन स्टेडियम, पीएचईडी कार्यालय, आइसीडीएस कार्यालय, सिटी पार्क, जिला राज्य खाद्य निगम कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यालय एवं वार्ड सात को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर पुराने प्रखंड कार्यालय के सामने घुटने भर गंदा पानी जमा है। इस सड़क से पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर आम लोग हर दिन गंदा पानी से होकर कार्यालय, घरों एवं बाजार में जा-जा रहे हैं। सबसे ज्यादा ...