बोकारो, जनवरी 24 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पेटरवार प्रखंड के ओरदाना गांव में सड़क सुरक्षा माह के तहत रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार संतोष कुमार महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से जोड़ना और दुर्घटनाओं को रोकना होता है। यह एक जागरूकता पहल की तरह होता है, जिसमे पुलिस, पंचायत सदस्य और ग्रामीण शामिल हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी मारुत...