हाथरस, दिसम्बर 27 -- सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशाला भिजवाया. -(A) सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशाला भिजवाया. सासनी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शासन के निर्देश पर सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशो को गोशालाओं में भेजने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने शहर की सड़कों से आवारा गोवंश को पकड़वाकर गोशाला में भिजवाने का कार्य किया। उपजिलाधिकारी शनिवार को शाम राष्ट्रीय राजमार्ग, सब्जी मंडी एवं शहर की सड़कों पर जहां भी गोवंश घूमते मिले वहां से उन्हें पकड़वाया वाहनों में लादकर शाम तक करीब 18 गायों को पराग डेरी स्थित अस्थाई गोशाला भिजवाया गया। उपजिलाधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दिए कि वे सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशो को पकड़कर गोशाला भिजवाएं। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, तह...