अलीगढ़, सितम्बर 20 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के वीरपुरा में मुख्य रास्ते पर गड्ढे व जलभराव होने से ग्रामीण परेशान है। उनका आरोप है कि प्रधान व अन्य अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है। बता दें कि तहसील गभाना क्षेत्र के बीरपुरा में मुख्य रास्ते पर गड्डे होना व पानी की निकासी न होने से जलभराव होने से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण जयप्रकाश, रामवती, अभय प्रताप सिंह, सुशील, पप्पू, जितेन्द्र, विवेक, सुधीर, रोहताश आदि का आरोप है कि इस संबंध में ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारी आदि से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों द्वारा आरोप यह भी लगाया गया है कि रास्ता क्षतिग्रस्त व गड्डे होने का मुख्य कारण वीर...