सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील क्षेत्र के इटवा-होरिलापुर मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। करीब 22 किमी लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि सड़क बीच से गायब होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। नतीजतन रोजाना बाइक और साइकिल सवार ही नहीं, पैदल चलने वाले राहगीर भी गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति रात के समय सामने आती है। अनजान राहगीरों के लिए सड़क पर गहरे गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्कूली बच्चों, व्यापारियों और दूर-दराज से आने-जाने वालों के लिए यह मार्ग खतरे से कम नहीं रह गया है। बरसात के दिनों में समस्या और विकराल हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीर उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और हादसों का शिकार हो जाते हैं। अताउल्लाह खां, अब्दुल अलीम, अर...