गिरडीह, जून 21 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जरीसिंघा पंचायत स्थित कोड़ाडीह के झारखंड धाम रोड तथा धनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित फातिमा हॉस्पिटल के सामने नाले का गंदा पानी बहाने को लेकर शुक्रवार को ख़ोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम ने निरीक्षण कर सड़क पर पानी बहानेवाले लोगों के प्रति सख्ती दिखाई। कहा कि आज के बाद सड़क पर गंदा पानी का बहाव करनेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बताते चलें कि उक्त दोनों सड़कों पर नाली का पानी स्थानीय घरों के लोगों द्वारा सड़क पर बहाया जाता है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया था। इस समस्या को लेकर हिदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से खबर छापी थी। इतना ही नहीं आये दिन उक्त सड़क में राहगीरों के आवागमन में काफी दिक्कत होती थी। कई बार मुख्य मार्ग में...