मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। जिले में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब तक सड़क पर खड़े 1331 वाहनों को नोटिस जारी किया है। वहीं 318 वाहनों का चालान किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि यातायात माह के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों पर खड़े अनधिकृत ट्रकों व बड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया है। अब तक 1331 वाहनों को नोटिस दिया गया है, जबकि 318 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है। यह अभियान 30 नवंबर तक लगातार जारी रहेगा। पुलिस का कहना ...