बाराबंकी, जून 12 -- बाराबंकी। निजी वाहन का व्यावसायिक उपयोग करने वाले वाहनो के खिलाफ चल रहे विशेष संघन चेकिंग अभियान के तहत बुधवार को जीजीआईसी के निकट दो वाहनों को सीज किया गया और 12 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ अंकिता शुक्ला, पीटीओ रवि चन्द्र त्यागी व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने बुधवार को जीआईसी आडिटोरियम स्थित निजी वाहन स्टैण्ड समेत विभिन्न मार्गो पर चेकिंग की। जांच के दौरान प्रवर्तन टीम को देख निजी वाहन संचालकों में हड़कम्प मच गया। चेकिंग के दौरान टीम ने 12 वाहनों का चालान और दो वाहन सीज किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...