बस्ती, मई 31 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के मधवापुर बरगदवा के समीप अमित धर्मकांटा के पास गिट्टी गिराकर सड़क पर खड़े डंफर में बाइक सवार दो युवक शुक्रवार रात टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सल्टौआ ले गए। चिकित्सक ने दोनों घायलो की स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पंहुचते ही डाक्टर ने अमरनाथ दुबे उर्फ बबुन्दर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक दिलीप दुबे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे। कोतवाली के साथ पुरानी बस्ती थाने की पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खाल गांव निवासी अमरनाथ उर...