दुमका, जुलाई 12 -- जामा। थाना अन्तर्गत जामा पालाजोरी मुख्यमार्ग पर लकड़ामोड़ के समीप शुक्रवार देर रात को मोटरसाइकिल व हाइवा के टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत चिकनियां पंचायत के बालाबहियार गांव के मृतक बुधन मरांडी उम्र 42 वर्ष जो अपने ससुराल शामपुर से घर वापस लौट रहा था कि लकड़ामोड़ के पास बेतरतीब रूप से सड़क पर लगाये हाइवा नंबर बीआर 10 जीसी/5989 में पीछे से टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी वाहन से फुलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन को सूचना मिलते ही परिजन फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गये। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौ...