मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के ददरा बाजार के पास शुक्रवार रात खड़े ट्रक में चारपहिया वाहन की भिड़ंत में दस लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के जयंत सिंगरौली निवासी रामदुलार की पत्नी का देहांत हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर शुक्रवार की शाम शिवपुरी विंध्याचल जा रहे थे। बोलेरो मैक्स वाहन में कुल 14 लोग सवार थे। वाहन जैसे ही थाना क्षेत्र के ददरा बाजार के पास पहुंची। तभी ददरा गांव के पास अनियंत्रित मैक्स वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में मैक्स वाहन में सवार ओबरा सोनभद्र निवासी 62 वर्षीय गणेश प्रसाद, जयंत सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी 45 वर्षीय...