देवरिया, नवम्बर 29 -- बरहज(देवरिया), हिंदुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार तिराहा स्थित जल निगम टैंक के निकट शनिवार की सुबह पुलिस ने सड़क पर लोहे की कीलें बिछा दी। कील बिछाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया, सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। दो घण्टे बाद पुलिस ने कील हटाया तब आवागमन बहाल हो सका। सूचना को लेकर दो घण्टे पुलिस हलकान रही। कपरवार पुकिस चौकी को सूचना मिली कि रामजानकी मार्ग से गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज की तरफ से ट्रक आ रहा है, जिसमे कोई प्रतिबंधित समान लदा है। पुलिस ने किसी भी प्रकार के रिस्क से बचने के लिए आनन-फानन में सुबह करीब सात बजे रामजानकी मार्ग पर जलनिगम टैंक के सड़क पर लोहे की कील बिछा दिया। कील बिछ जाने से मार्ग पर वाहनों का आवगमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी, जिससे जाम लग गया। जां...