बागपत, अप्रैल 21 -- बावली गांव में शनिवार की देर रात सड़क पार करते समय किसान को बस ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। महावतपुर बावली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय किसान संदीप पुत्र धीर सिंह शनिवार की शाम खेत में काम करने गए थे। रात के समय खेत से वापस लौटते समय दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर करते हुए घर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर बस ने उन्हें टक्कर मार दी,जिससे उनकी मौत हो गई। चालक बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के परिजनों ने चालक के खिलाफ तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...