बगहा, जून 30 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। सड़कों पर कचरा फेंक कर गंदगी फैलाना अब महंगा पड़ेगा। ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। यह नर्णिय सोमवार को नगरपरिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि नप की टीम सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेगी और उनसे जुर्माना वसूलेगी। इसकी शुरुआत वार्ड संख्या तीन से होगी। सभापति रीना देवी ने कहा कि भूमि के अभाव में शहर में कचरा डंपिंग यार्ड नहीं बन सका है। इससे कचरा प्रबंधन में परेशानी आ रही है। भूमि मुहैया कराने के लिए सीओ से बातचीत की जाएगी ताकि कचरे का प्रबंधन बढ़िया से हो सके। सभापति ने नगर के सभी प्रमुख नाले की उड़ाही में तेजी लाने का नर्दिेश दिया। सुमन बिहार में जलजमाव वाली जगह पर राबिश गिराने, नगर की नई दुकानों एवं मकान के मालिकों से होल्डिंग टैक्स जमा ...