मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर ऑटो या ई-रिक्शा पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। अभियान का उद्देश्य है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर अक्सर ऑटो और ई-रिक्शा के अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और आम नागरिकों को जाम से निजात दिलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...