हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने विगत जनवरी से दिसंबर 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं के तुलनात्मक विवरण, मृतकों एवं घायलों की संख्या, दुर्घटना का कारण एवं कमी लाए जाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लैट स्पॉट एवं दुर्घटना बाहुल्य जगहों पर निर्धारित मानक के अनुरूप ऐसे ब्रेकर बनाए जाएं जो वाहनों की स्पीड को तोड़ सकें। मानक के अनुरूप ब्रेकर बनाए जाने से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि जनपद की सभी सड़कों पर पैच मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति का कार्य सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में...