भभुआ, मई 18 -- पेज चार की एक नजर सड़क पर ईिरक्सा खड़ा रहने से आवागमन हो रहा प्रभावित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की मुख्य सड़क पर जहां तहां ईिरक्सा खड़ा कर दिए जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी शहर के एकता चौक के पास महाबीर मंदिर के सामने ईिरक्सा सड़क पर खड़ा रहने से अन्य वाहन चालक व पैदल यात्रियो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि शहर के एकता चौक पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा ईिरक्सा चालको को हटाया जाता है,लेकिन चालक सवारी बैठाने के चक्कर में वाहन खड़ा रखते हे,जिससे आवागमन प्रभावित होता हे। लोगो ने सड़क से वाहन हटवाने की मांग प्रशासन से की हैं। फोटो परिचय 18-भभुआ-6-शहर के एकता चौक स्थित सड़क पर खड़े ईिरक्सा ,आवागमन प्रभावित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...