जहानाबाद, नवम्बर 22 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर और आस-पास के इलाके में जिम्मेदार अधिकारी आवारा मवेशियों को सड़कों पर रोकने में नाकाम हैं। शायद यही वजह है कि बीच सड़क पर इनका कब्जा होता दिख रहा है। यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है। वहीं आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट मे आकर घायल हो रहे हैं। वहीं कई लोग आवारा मवेशी यो से बचने के चक्कर में बाइक या चार पहिया गाड़ी से टकरा जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं। स्थिति यह है कि गली-मोहल्लों में आवारा मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं तो कई बार भूख-प्यास से व्याकुल मवेशी नगरवासियों पर हमला भी कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...