हजारीबाग, नवम्बर 24 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड में हॉस्पीटल चौक पर सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ रविवार को प्रशासन द्वारा चेतावनी अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई। दुकान से बाहर सामान निकाल कर बेचने वालों से कहा गया कि सड़क के अतिक्रमण होने से आए दिन जाम की समस्या तथा हादसे होते रहते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए भी जगह नहीं है। वहीं, सड़क किनारे लगे दर्जनों ठेले-खोमचे वाले तथा अवैध तरीके से सड़क की भूमि पर कब्जा कर दुकान चलाने वालों को भी हद में रहने की चेतावनी दी गई। कहा गया कि चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं हुआ तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जाए...