सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड पुपरी कार्यालय द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। सिटी मैनेजर चन्दन कुमार के नेतृत्व में सफाई जमादार सूरज कुमार व मनोज झा के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 21 सौ रुपए आर्थिक जुर्माना वसूल किया गया है। गौरतलब है कि एसडी पुपरी गौरव कुमार के कड़े रुख के कारण शहर का तमाम चौक-चौराहा व सड़कों से अतिक्रमण हटाने का कार्य नगर प्रशासन के द्वारा किया गया था। किंतु पुनः सड़कों पर अतिक्रमण कर छोटे-छोटे दुकानों को सजाया गया है। इस वजह से सड़क जाम की समस्या उतपन्न होने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...