समस्तीपुर, फरवरी 19 -- वार्ड 32 की डॉ. जमाल गली का हाल बेहाल है। इन दिनों इस गली में ही नगर निगम के विकास की योजनाओं पर चर्चा होती है, कारण शहर की मेयर का घर इसी मोहल्ले में है। दूसरी तरफ शहर की सफाई की व्यवस्था संभाल रहे अधिकतर सफाईकर्मी भी इसी मुहल्ले के रहने वाले हैं। यहां के लोगों की दिनचर्या सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाती है। लोग सुबह ही शहर की सफाई को लेकर निकल जाते हैं। लेकिन यहां की समस्याओं के समाधन को लेकर मेयर व निगमकर्मी संजीदा नहीं हैं। योगेन्द्र राम, सुरेन्द्र दास, दिनेश दास, अनिता देवी कहते हैं कि गली में जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस मुहल्ले में तकरीबन 250 से अधिक घर हैं। लोगों ने बताया कि मुहल्ले में आने वाली सड़क वर्षों पुरानी है। मुहल्ले का नाला जाम है, नाले के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है। जग...