आरा, नवम्बर 7 -- -सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है, आचार संहिता के बाद प्रक्रिया शुरू होगी : डीएम चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड के कुसुम्ही गांव के लोगों ने सड़क पक्कीकरण नहीं होने का आक्रोश मतदान पर निकाला और वोट नहीं दिया। गुरुवार को हुए मतदान के दौरान यहां केवल तीन ही वोट डाले गये। मतदान बहिष्कार की सूचना के बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास अधिकारियों की ओर से किया गया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। चरपोखरी प्रखंड के कुसुम्ही गांव जाने वाली करीब तीन किलोमीटर सड़क आजादी के 78 साल बाद भी पक्कीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव के महीनों पूर्व रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए विरोध जताया था। वहीं डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से बताया गया कि इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और आचार संहिता के बाद तकनीकी प्...