सहारनपुर, सितम्बर 17 -- देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल के ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस चौकी के पास स्थित बस्ती वाली सड़क के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 25 वर्षो से उक्त सड़क का निर्माण न होने से बुजुर्गों और महिलाओं को सड़क पार करते हुए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। सड़क के सीसी निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक पांच वर्ष में प्रधानी से लेकर विधान सभा और सांसद के चुनावबाद चुनाव होते हैं। लेकिन क्षेत्रवासी विकासकार्यों से हमेशा वंचित रह जाते हैं। आरोप है कि उक्त सड़क पर बरसात के दिनों में पानी एकत्र हो जाती है क्योंकि सड़क पर जल निकासी को नालियां भी नहीं बनी ...