जहानाबाद, मार्च 4 -- जिलाधिकारी ने बस स्टैंड से बैदराबाद पथ किया स्थल निरीक्षण अरवल, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी द्वारा अरवल बस स्टैण्ड से जनकपुर धाम, पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए बैदराबाद पथ का भ्रमण किया गया। उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् एवं कई पत्रकार थे। इस सड़क के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरवल में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी। स्थल पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों से वार्तालाप करने पर वे काफी उत्साहित दिखे एवं उनके द्वारा जानकारी दी गई कि यह पथ काफी समय से खराब है। इस कारण हमलोंगों को अरवल आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पथ खराब होने कोई ऑटो वाला भी इस पथ में आना नहीं चाहता था। इस पथ के निर्माण हो जाने से हमलोगों को अरवल बाजार के साथ-साथ कहीं...