खगडि़या, अगस्त 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव राजपूत टोला में परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा यह सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी तथा स्थानीय विकास को गति मिलेगी। इसके उपरांत विधायक ने गणेश चतुर्थी मेला का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे की भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम के क्रम में विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के गेट निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया और अस्पताल निरीक्षण भी किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि परबत्ता की जनता को बेहतर और सुलभ स्व...