भभुआ, मई 25 -- पेज चार की खबर सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान दोनों सरकारी भवनों को आपस में जोड़ने के लिए ढलाई सड़क का कराया गया निर्माण पहले दोनों सरकारी भवनो के बीच में पांच फीट का गहरा एक नाला था भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत मनरेगा भवन और जीविका परियोजना के सीएलएफ भवन में लोगों को आने जाने की समस्या इस बरसात के मौसम में नहीं होगी। क्योंकि पंचायत की योजना द्वारा दोनों सरकारी भवनों को आपस में जोड़ने के लिए ढलाई सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बताया जाता है कि पहले दोनों सरकारी भवन के बीच में 5 फीट गहरा एक नाला था। जिसमें बरसात का पानी बहने के कारण कीचड़ होने से वाहनों का आना-जाना जहां मुश्किल हो जाता था। वही लोग भी एक दूसरे भवन पर नहीं आ जा पाते थे। विशेष कर से बरसात के मौसम में मनरेगा भवन पर म...