बगहा, सितम्बर 16 -- नौतन/जगदीशपुर, एसं। प्रखंड के अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में सोमवार को बेतिया डॉ संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद द्वारा डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।इस दौरान सांसद व विधायक द्वारा नारियल फीता काटकर इन योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें जनता को समर्पित किया गया। वहीं बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नौतन विधानसभा क्षेत्र के अधिक सडकों का निर्माण कार्य पुरा कर दिया गया है। इससे लोगो को आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है। वहीं कठैया, बन्हौरा, खाप टोला, तिलंगही, सनसरैया, शिवराजपुर, बैरागी मठ, समधोवा विधालय,बनकटवा, डबरिया मुसहर टोली,मकरी टोला, मडुआहा समेत डेढ़ दर्जन भर गावों में सडकों का शि...