बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- वीरपुर, निज संवाददाता। फुलकारी चौक के पास एक विवादित जमीन पर करीब 150 मीटर लंबी सड़क बनाने आए जनप्रतिनिधियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। संवेदक और ग्रामीणों ने जबरन रोड बनाने की कोशिश की तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अपनी निजी जमीन बताते हुए फुलकारी निवासी विश्वनाथ पोद्दार ने रोड बनाने से रोक दिया,सड़क बनाने पर रोक लगाए जाने से पूरा गांव सड़क बनाने के समर्थन में रोड पर उतर आया। वे सड़क बनाने की कोशिश करने लगे तो विश्वनाथ पोद्दार के घर से लोगों पर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इससे सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो वीरपुर और बरौनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया और सड़क बनवाने की कोशिश की,पर पुलिस पर भी ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। विश्वनाथ पोद्दार पूरा परिवार घर ...