चाईबासा, फरवरी 6 -- चाईबासा। संवेदक बबलू खान द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य व सरकार द्वारा निर्धारित मजदुरी ना दिये जाने के बिरोध में जगन्नाथपुर जिला परीषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में नोवामुण्डी प्रखंड के लाम्पाहेस्सा के गांव के लाम्पाहेस्सा के सेता सोया चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम-लाम्पाहेस्सा के कुवाराम चौक से पुराना विद्यालय तक 3.5 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है, वह सड़क भी डीपीआर मापदंड के अनुसार नहीं बन रहा है। सड़क में बिछाए गए गिट्टी कहीं-कहीं बहुत कम मात्रा में डाला गया है। यह जांच का विषय है।साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 505रू न देकर 330रू मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। जो श्रम कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। साथ कार्यस्थल पर किसी तरह का साईन बोर्ड नहीं लग...