प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। निर्माणाधीन सड़क की खामियां और गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायत पर विधायक मौके पर पहुंचे। ठेकेदार को फटकार लगाते हुए टीम बुलाकर जांच कराई। खामियां मिलने पर काम रोकवाकर सुधार के आदेश दिए। बाबागंज विधानसभा के बिहार बाबागंज मार्ग से माघी, अहलादगंज, रायगढ़, मानधाता, महेशगंज, महेवा मलकिया होते हुए झींगुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने की शिकायत पर विधायक विनोद सरोज मौके पर पहुंचे। सड़क निर्माण में लापरवाही देख ठेकेदार को फटकार लगाई। विभागीय अधिकारियों की टीम बुलाकर जांच कराई। इंजीनियरों की टीम ने जांच की तो सड़क निर्माण की तकनीकी गुणवत्ता, मोटाई और निर्माण सामग्री में काफी कमियां मिली। विधायक ने काम रोकवाकर कार्य में सुधार किए जाने के बाद ही ...