कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद देवीगंज पुलिस चौकी-कड़ा जमालरोड मार्ग से इस्माइलपुर सीएचसी तक लगभग 400 मीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 15 दिन पूर्व कराया गया। मानक की अनदेखी होने से इस मार्ग से अस्पताल पहुंचने वाली प्रसूताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन पहले इंटरलॉकिंग की जगह डामरयुक्त बनवाई सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी बरती गई। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने मानक की घोर अनदेखी करते हुए न तो सड़क पर सही तरीके से रोड रोलर चलवाया और न ही सड़क की सतह को समतल किया। इसके चलते सड़क जगह-जगह ऊंची व नीची बन गई है। इतना ही नहीं सड़क की जद में 11 हजार वोल्ट का विद्युत पोल भी खड़ा है और ठेकेदार ने सड़क बना डाला जो भविष्य में खतरा बन सकता है। इ...