हापुड़, फरवरी 24 -- नगर की गढ़ रोड स्थित मोहल्ला साकेत कालोनी में नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण की जांच कराने की मांग की। नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा गढ़ रोड स्थित साकेत कालोनी में 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सीसी सड़क निर्माण पर करीब 32 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है, लेकिन स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री से निर्माण कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क कुछ दिन में ही टूटकर बिखर जाएगी। ऐसे में इस निर्माण का कालोनी के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने नगर पालिका...