मुजफ्फर नगर, जून 28 -- शहर के वार्ड संख्या 33 की सभासद सीमा जैन की शिकायत पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते लिए जांच कराई है। सीमा जैन के द्वारा पटेलनगर स्थित जय मां शक्ति मन्दिर वाली गली में सीसी सड़क और नाली निर्माण में खराब सामग्री लगाने की शिकायत की गई। चेयरपर्सन ने जेई कपिल को मौके पर भेजकर जांच कराई है। ठेकेदार ने स्टीमेट में शामिल ढाई लाख रुपये की लाल रोडी तय होने के बावजूद पुरानी रोडी डालकर काम चला लिया और सड़क की मोटाई को कम कर दिया। चेयरपर्सन ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है। नई मंडी के मोहल्ला पटेलनगर स्थित जय मां शक्ति मन्दिर वाली गली में नगर पालिका के द्वाराा सीसी सड़क और नाली निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण काय्र पर नगर पालिका के द्वारा करीब 18 लाख रुपए खर्च किए जाने ...