बोकारो, अप्रैल 25 -- केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विष्णुचरण महतो ने गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर भारत माला परियोजना के अंतर्गत एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे रोड निर्माण में एलिफेंट अंडरक्रॉसिंग का निर्माण कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इससे जंगली हाथी स्वतंत्र रूप से प्रवास, निवास तथा भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने पत्र में बताया है कि झारखंड में भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेसवे व उच्च पथ निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। झारखंड क्षेत्र के अंतर्गत जंगली हाथियों का निवास या विचरण मुख्य रूप से चार पहाडों के जंगल इलाके से आते हैं। इन पहाडों के बीच हाथियों का आने-जाने का सिलसिला सालो भर चलता रहता है। हाथियों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन के मार्ग को एलिफेन्ट कोरिडोर कहा जाता है। झारख...