बोकारो, मई 20 -- टरवार, प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना फेज वन के तहत निर्माणाधीन फोर लेन सड़क निर्माण में आड़े आ रही चरगी स्थित शहीद मजरुल हसन खां और शहीद रामलाल महतो का शहीद स्मारक को दूसरे उचित जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय प्रशासनिक पदाधिकारी,एनएचए आई प्रबंधन, सडक निर्माण कम्पनी तथा जनप्रतिनिधियों के बीच सोमवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक चरगी स्थित कार्य स्थल पर सोमवार को संपन्न हुआ। विदित हो कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत चरगी से गुजर रहे सड़क के बीच मे उपर्युक्त शहीद स्मारक आ जाने के कारण उसे स्थानांतरण की आवश्यकता पड़ गई थी जिसे लेकर सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया था। बैठक में पेटरवार के अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी अशोक राम, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, कनिय अभियंता मनोरंजन ,जनप्रतिनिधियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी...