लोहरदगा, अगस्त 9 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो ऐडादोन से मदरसा चौक तक आरर्ईओ विभाग द्वारा पक्कीकरण सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भारी अनियमिता की शिकायत उपायुक्त से करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि बरसात में सड़क का कलीकरण किया जा रहा है। अलकतरा की मात्रा भी काफी कम दिया जा रहा है। इसके साथ ही मेटेरियल भी कम है। खरता गांव के पास सड़क उखड़ती जा रही है। खरता गांव के सैकड़ो ग्रामीण गुरुवार को कार्यस्थल पर जाकर काम बंद करवाकर कार्य में पारदर्शिता लाने की चेतावनी दी थी, पर फिर से घटिया काम चालू कर दिया गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त डा ताराचंद को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण जांच करते हुए पारदर्शिता के साथ काम कराने की मांग की गई है। इस मौके पर रमेश साहू, राजेंद्र उरांव, सत्यनारायण केवट, रामदास भगत, धर्मवीर उरांव, संतोषव...