मधेपुरा, जुलाई 14 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगापुर पंचायत अंतर्गत रमनी वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। मौके पर ग्रामीणों ने सड़क नर्मिाण में उपयोग किए जा रहे घटिया सामग्री का वीडियो बनाया और प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गंगापुर पंचायत के वार्ड 12 रमनी गांव के महादलित टोले में पीसीसी सड़क पर ही पुन: पीसीसी सड़क का नर्मिाण कराया जा रहा है। सड़क नर्मिाण में नियमों को ताख पर रख कर अनियमितता बरती जा रही है। नर्मिाण कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगा है। लोगों ने बताया कि मामले की जानकारी मुरलीगंज बीडीओ को दूरभाष पर देने प्रयास किया गया, लेकिन बीडीओ ने फोन रिसीव नहीं किया। पंचायत सचिव सुधांशु कुमार ने बताया कि करीब सात लाख रुपए की लागत से 15वीं ...