मुजफ्फरपुर, जून 26 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के महमदपुर बाया और बायाडीह गांव से होकर गुजरने वाली सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रभातफेरी निकालकर विरोध जताया। कौशल भक्त के नेतृत्व में मुन्ना पासवान, नरेश पासवान, शंभू साह, धर्मेंद्र राय, मोहन राय, प्रकाश साह, मोहन ठाकुर, सिकिंद्र राय, बीरेंद्र राय, अविनाश ठाकुर शामिल थे। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां गिट्टी के साथ बालू या राबिश मिलाना चाहिए, वहां मिट्टी मिलाकर काम किया जा रहा है। साथ ही निर्माण स्थल पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग (पूर्वी वन) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जेई व एई द्वारा स्थल जांच की ...