गिरडीह, जुलाई 17 -- बिरनी। प्रखंड के बगोडीह रोड से नीमसिंग तक बननेवाले सड़क में अनिमितता का आरोप लगाते हुए डीसी रामनिवास यादव से शिकायत की गई है। यह शिकायत पंचायत समिति सदस्य रिंकू कुमारी ने की है। डीसी को आवेदन देकर पंसस रिंकू कुमारी ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बागोडीह रोड से नीमसिंग तक एक किलोमीटर लम्बी सड़क है। जेई एवं संवेदक की मिलीभगत से स्टीमिट को ताक पर रखकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। संवेदक जैसे-तैसे ढ़लाई कर रहे है। जब ग्रामीण सवाल करते हैं तो कहा जाता है स्टीमेट के अनुरूप काम हो रहा है। कहा संवेदक तो घटिया काम करके चला जाएगा बाद में समस्या ग्रामीणों को होगी। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि सड़क की गुणवत्ता जांच करते हुए स्टीमेट के आधार पर काम करने का निर्देश दिया...