अररिया, नवम्बर 24 -- जोकीहाट, (एस) जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत नौआ ननकार से जहानपुर केसर्रा पार्ट ए पथ निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया द्वारा साढ़े पांच किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क पर मेटल में मिट्टी मिलाकर डाला जा रहा था। निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गिट्टी में पूरी तरह मिट्टी मिलाकर बिछाया जा रहा है। यह सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति है। इतना घटिया काम होगा तो सड़क छह माह में टूट जाएगा। ग्रामीणों ने जब काम में सुधार की बात साइट पर काम करवा रहे मुंशी से कहा तो गुणवत्ता में सुधार के बदले गाँव में काम नहीं करने की धमकी देने लगा। इस पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कोई कहना था कि सात करोड़ की लागत से स...