अररिया, मई 27 -- आजादी के इतने साल बाद भी इस सड़क पर अब तक नहीं डाली गयी एक टोकरी मिट्टी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि रहटमीना पंचायत के पकरी मुख्य सड़क से सकरदीना-मैदानपुर जाने वाली सड़क बदहाल है। लेकिन इसका निर्माण नहीं होने आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पकरी के निकट आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई। स्थानीय वार्ड सदस्य दिनेश यादव, विजय कुमार, रंजीत यादव, मयाननछ यादव, संतोष यादव, राज कुमार राय, जयकृष्ण यादव, अरविन्द यादव, अनमोल यादव, विकास यादव, अमरेन्द्र यादव, मनीष यादव, सुबोध यादव, जय प्रकाश यादव, सूर्यानन्द यादव, अमन कुमार, मंजुला देवी, गौरी देवी, महेन्द्र यादव, गीता देवी, राज कुमार मंडल, अमोद मंडल, प्रमोद यादव आदि ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष आाद भी पकरी मुख्य सड़क से सकरदीना- मैदानपुर तक सड़क...