मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- विधायक कोटे से बन रही सड़क के निर्माण के दौरान राजस्व विभाग की टीम द्वारा सरकारी भूमि की निशानदेही करने से नाराज तीन किसानों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। मीरापुर कस्बें में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग से डिग डेहरा के जंगल की ओर जाने वाले मार्ग पर विधायक मिथलेश पाल के कोटे से 171 मीटर सीसी रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है।उक्त मार्ग पर सरकारी रास्ते की चौड़ाई करीब 67 फुट है किन्तु अधिकांश रास्ते पर अवैध अतिक्रमण होने व कुछ किसानों द्वारा रास्ते को काटकर अपने खेतों में मिलाए जाने के चलते उक्त रास्ता बेहद छोटा हो गया है।जिसके चलते तीन दिन पूर्व कुछ किसानों ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर रास्ते की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की थी।जिस पर दो दिन पूर्व राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा व लेखपाल ओमबीर टीम के साथ मौके पर आये थे...