सहरसा, जुलाई 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत अंतर्गत धोबिया टोला परसबन्नी गांव में वर्षो से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आजिज होकर प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधि से किया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जमालनगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 तथा 11 के चंदकिशोर यादव, इंद्रजीत यादव, नंदन रजक, सुशील यादव, सुबोध यादव, अंग्रेजी यादव, रणवीर यादव, दिनेश रजक, जीतो, हरदेव पासवान, रामस्वरूप, उमेश पासवान सहित अन्य ग्रामीणो का आरोप है कि हमलोगों की गांव की सड़क मुख्य सड़क मार्ग से धोबिया टोला परसबन्नी तक वर्षो से काफी जर्जर हालत में है। जो कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क है। यह सड़क मार्ग की बीते 7-8 वर्...