रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने अप्रैल माह में दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर दस वर्षों से क्षतिग्रस्त 12.250 किमी अटरिया सिडकुल नगला मार्ग का निर्माण सीआरआईएफ योजना के तहत कराए जाने का अनुरोध किया था। इस मार्ग की राशि 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। शुक्रवार को विधायक बेहड़ ने बताया कि उनके अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मार्ग का निर्माण शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया है। बताया कि उन्हें गडकरी का पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें जानकारी दी है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देश और सीआरआईएफ अधिनियम 2000 के तहत राज्य की सड़कों के विकास के लिए संबंधित राज्य सरकार सीआरआईएफ के अंतर्गत केंद्र सरकार को परियोजनाओं की सूची प्रस्तुत करती है। बेहड़ ने कहा कि गडकरी...