रामपुर, नवम्बर 13 -- जन सेवा समिति के पदाधकिारियों ने बुधवार को पान दरीबा किला गेट से लेकर जामा मस्जिद तक के सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जन सेवा समिति के जिला अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने कहा की किला गेट पान दरीबा से जमा मस्जिद सराफा बाजार की मुख्य सड़क है। बदहाल सड़क के चलते दुकानदारो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डे होगए है जिसके कारण माल से भरी रिक्शा पलट जाती है। सड़क का निर्माण न होने की वजह से व्यापारियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही सड़क निर्माण हेतु संबधित अधिकारी को आदेशित करें। इस अवसर पर वसीमुल हसन खा ,हारिस शमसी ,वसी खान ,शाह खालिद ,चंद्र प्रकाश रस्तोगी ,मुकर्रम मियां ,तिब्बयान अहमद ,अंजुम आरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...