हमीरपुर, जनवरी 5 -- हमीरपुर। लंबे अरसे से सड़क निर्माण की मांग करते चले आ रहे मौदहा तहसील के छानी ग्राम पंचायत के परसदवा डेरा के बाशिंदों ने सोमवार से भुलसी-छानी मार्ग पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीण सड़क से वंचित डेरों में सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि अक्टूबर माह में परसदवा डेरा की गर्भवती महिला का बैलगाड़ी से अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद कई दिनों तक मामला सुर्खियों में रहा। प्रशासन ने ग्रामीणों को बारिश रुकने के बाद सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया था, जो कोरा ही साबित हुआ। पिछले दिनों ग्रामीणों ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की थी। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण अनशन करेंगे। सोमवार से परसदवा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को ले...