लातेहार, दिसम्बर 26 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलिंग गांव को एनएच-39 से जोड़ने वाली करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इस संबंध में गुरुवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नारायण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सड़क की जर्जर स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया है। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से अबतक उक्त सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और ग्रामीणों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाएं भी समय पर गांव तक नहीं पहुंच पातीं। ग्रामीणों ने बता...