मऊ, नवम्बर 26 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। बीते 5-6 सालों से उपेक्षित मधुबन के बहु चर्चित शहीद ब्रिगेडियर उस्मान मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से लोगों में जहां खुशी है, वहीं निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। दरगाह से ब्रिगेडियर उस्मान के पैतृक गांव बीबीपुर तक 2.4 किमी लम्बे इस मार्ग के गड्ढों की भराई एवं लेपन कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लगभग आधा कार्य पूरा भी हो चुका है। लोग निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय अखिलेश चौहान, अभिषेक चौहान, रविंद्र चौहान, राम अवतार, परशुराम, श्रीचंद, राकेश आदि का आरोप है कि निर्माण में मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक तो इतने लम्बे अंतराल के बाद सड़क बन रही है। उस पर न तो सड़क के गड्ढों को सही रूप से भराई हो रही है और न ही लेपन कार्य ठीक से हो रहा है। जहां...