चतरा, जून 28 -- मयूरहंड प्रतिनिधि सड़क निर्माण का गुणवत्ता का पोल इस साल के पहले बरसात नहीं खोल कर रख दिया मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क पहने वाली तेतरिया मोड़ से मयूरहंड तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। 18 किलोमीटर लंबा सड़क करीब 18 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई 18 फिट है। बरसात के पहली बारिश में सड़क खराब हो गया। वाहनों का परिचालन होने से सड़क टूट गया। जबकि सड़क निर्माणाधीन है। एक तरफ निर्माण कार्य चालू है तो दूसरी योर से कबड़ रहा है। इसके गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण हमेशा मांग करते रहे हैं। इस मांग को लेकर नेता और अधिकारी ने भी अपने-अपने वायदे पूरे करने की बात कही है। लेकिन सड़क टूटने से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस संबंध में सोकी मुखिया पति ईश्वरी मेहता, संतोष मेहता, मुकेश मेहता, सुबोध मेहता समेत कई ग्रामीणों...