मधुबनी, फरवरी 14 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बोकहा पश्चिम से उत्तरा तक हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क जब पीसीसी ढलाई हो रहा था उस समय भी हमलोगों ने विरोध किया था। कि घटिया किस्म का मसाला बाहर से बनाकर ट्रैक्टर पर लादकर ला रहा है, जिसके बाद भी कोई पदाधिकारी जांच के करने नहीं आए और ठेकेदार जैसे तैसे सड़क का ढलाई कर दिया। पीसीसी ढलाई का आज दस दिन भी नहीं बीता और दर्जनों जगह पर सड़क फट गई है तो आगे क्या होगा। लोगों ने कहा इस सड़क में यह एक जगह की समस्या नहीं है। दर्जनों जगहों पर सड़क फट चुकी है और इसको कोई देखने वाला नहीं है। हमलोग मांग करते हैं कि वरीय पदाधिकारी इस कि जांच करें और दोषी लोगों पर कार्रवाई करें। ग्रामीण रामकरण राम ने बताया कि जब कार्य हो रहा था तो हमल...